Site icon Monday Morning News Network

कॉंग्रेसी नेता जलेश्वर महतो भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर सभा के दौरान जम के बरसे

लोयाबाद/ एकड़ा: पूर्व मंत्री सह कॉंग्रेसी नेता जलेश्वर महतो केंद्र की भाजपा सरकार और बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो पर जम के बरसे। एकड़ा में कॉंग्रेस द्वारा एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जलेश्वर महतो उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद मिश्रा तथा संचालन शंकर केसरी ने किया।

केंद्र सरकार बीसीसीएल कर्मियों के साथ छल कर रही है: पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो

मंच पर जलेश्वर महतो अपने अंदाज में दिखे उन्होंने केंद्र, राज्य सरकार और बाघमारा विधायक पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बीसीसीएल कर्मियों के साथ छल कर रही है। मेडिकल सुविधा के नाम पर कर्मियों के वेतन से ₹2000 प्रति माह की कटौती की जा रही है, यह कहाँ तक न्याय संगत है। उन्होंने बाघमारा विधायक पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कोयला व्यवसायों ने कोयला का उठाना भी बंद कर दिया। जिससे मजदूरों के परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खुलेआम पूरे बाघमारा में धांधली की जा रही है,और इसमें राज्य के मुखिया भी शामिल है। उन्होंने कहा स्थानीय विधायक से युवाओं का मोहभंग होने लगा है इसलिए आज काफी संख्या में विशाल पासवान के नेतृत्व में भाजपा छोड़कर दर्जनों युवक कॉंग्रेस में शामिल हुए। महतो ने पार्टी में शामिल होने वाली युवकों को स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में ना सिर्फ उन्हें सम्मान मिलेगा बल्कि हर समस्या का समाधान भी किया जाएगा।

मंच पर राम रहीम की जोड़ी के नाम से चर्चित असलम मंसूरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा विधायक कहते हैं उनके कार्यालय में अपराध घटा हैं। लेकिन पुलिस आंकड़े बता रही है कि अपराध का ग्राफ काफी बढ़ चुका है। राज कुमार महतो ने कहा कि जलेश्वर महतो इस पूरे बाघमारा विधानसभा के लिए शांतिदूत है। उन्होंने शामिल होने वाले युवाओं को शांति से रहने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि आपको कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ना नहीं है।

इस समारोह में विशाल पासवान, मुकेश सिंह, गोविंद पासवान, सोनू खान, मोनू खान,रितेश कुमार, विकी पासवान,विशाल चौधरी, मनोज पासवान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

Last updated: जनवरी 27th, 2019 by Pappu Ahmad