Site icon Monday Morning News Network

मंत्री आलमगीर आलम से मिले काँग्रेस नेता इम्तियाज़ अहमद समस्या से कराया रूबरू

राँची लोयाबाद मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष सह वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता इम्तियाज अहमद ने संसदीय कार्य व ग्रमीण विकास मंत्री आलमगीर अलाम से मुलाकात कर क्षेत्र के समसयाओं से रूबरू कराया। रांची उनके आवसीय कार्यालय में शनिवार को हुई बातचीत में बीसीसीएल सिंजुआ क्षेत्र संख्या 5 और कतरास क्षेत्र संख्या 4 के मजदूरों एवं ग्रामीणों की बेरोजगारी, भूधँसान, गैस पानी , बिजली की घोर क़िल्लत को उनके समक्ष रखा गया। मंत्री आलम ने आश्वासन दिया कि समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने जल्द इस क्षेत्र का भृमण करने का भी बात कही।

जलेश्वर समर्थक इम्तियाज ने कहा बेरोजगारी की बड़ी समस्या है क्षेत्र में

पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो समर्थक इम्तियाज अहमद ने कहा कॉंग्रेस पार्टी इस समय ग्रामीणों की समस्याओं को बड़ी नजदीक से महसूस कर रही है।मंहगाई से गरीब मजदूरों का जान निकल रहा है और मजदूरों के पास काम नहीं है।अगर यही हाल रहा तो लोग जीते जी मर जायँगे। मैंने एक पहल किया है कि मंत्री अगर क्षेत्र का भृमण करके अपनी निगाहों से सम्सय्या को देखा तो शायद मजदूरों का कुछ भला हो जाये। उनके साथ कॉंग्रेस इंटक अध्यक्ष असंगठित मजदूर संघ(एरिया चार) के नेता टिंकू अंसारी मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 11th, 2021 by Pappu Ahmad