Site icon Monday Morning News Network

ग्रमीण एसपी से मिले कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद हत्या और अपराध पर अंकुश लगाने की मांग

धनबाद/लोयाबाद । कॉंग्रेस नेता सह लोयाबाद मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने धनबाद की नई ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट किया। इस दौरान इम्तियाज अहमद ने ग्रामीण एसपी को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने एसपी से लोयाबाद क्षेत्र में लगातार हो रहे हत्यायो पर और बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने व क्षेत्र में विधी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। इस पर एसपी रिष्मा रमेशन ने आश्वासन दिया कि जो भी कमियाँ है उसे दूर कर विधी व्यवस्था कायम की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि क्षेत्र में किसी की गुण्डागर्दी नहीं चलेगी। अवैध कारोबारी अपना बोरिया-बिस्तरा बाँध ले या सुधर जांए। विधी व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2021 by Pappu Ahmad