लोयाबाद। बाघमारा विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में राम-रहीम के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा बांसजोड़ा यज्ञ मैदान से निकलकर सेन्द्रा, मदनाडीह होते हुए लोयाबाद, एकड़ा तक पहुँची।
काफी संख्या में समर्थक पदयात्रा में शामिल हुए। वीर जलेश्वर जिंदाबाद, कॉंग्रेस पार्टी जिंदाबाद आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पदयात्रा के दौरान राम-रहीम लोगों से जलेश्वर के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे।
राम-रहीम , राजकुमार महतो व असलम मंसूरी ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे बाघमारा में परिवर्तन की लहर है। इस चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी जलेश्वर महतो भारी मतों से जीत दर्ज कर बाघमारा की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाएंगे।
मौके पर रवि चौबे, एन के शर्मा, चांद खान, मुकेश सिंह, राहुल चौहान, सुदर्शन चौहान, गुलाम जिलानी, शंकर केसरी, डब्लू पासवान, मुकेश साव, सीब्लू खान, राहुल पांडेय, एहतेशाम अंसारी आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।