Site icon Monday Morning News Network

जबरन जमीन हड़पने का विरोध करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष घायल

प्रखंड के ग्राम पंचायत सिंघरावां के कृष्णा प्रसाद साव एवं उनके पुत्र ओबीसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता आपसी विवाद को लेकर मारपीट में घायल हो गया। घायलावस्था में चौपारण थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाया है। जिसपर पुलिस ने इलाज करवाने के लिए सामुदायिक अस्पताल में भेजा। चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीरावस्था को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष बद्री साव व अन्य ने भी थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाया है। कृष्णा ने बताया कि सिंघरावां जीटी रोड के किनारे खतियानी जमीन प्लॉट नंबर 1654 पर बना पुस्तैनी मकान को हड़पने के उद्देश्य से जबरन निर्माण कार्य किये जाने का विरोध किया। जिसपर बड़े भाई बद्री साव एवं मेघु प्रसाद गुप्ता पिता स्व भातु साव, विकास कुमार गुप्ता, बिट्टू कुमार गुप्ता पिता बद्री साव, धनेश्वरी देवी पति बद्री साव ने गाली देते हुए लाठी और डंडे से जान मारने के नियत से मारपीट करने लगे।

कृष्णा ने बताया कि मेरी पत्नी सरोज देवी को धनेश्वरी देवी और बिट्टू कुमार गुप्ता ने गलत तरीके से अंदरूनी अंग में बुरे तरीके से मारपीट किया। बीच बचाव करने आए मेरे पुत्र ओबीसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता को सभी ने लाठी से मार और दांत से काटकर बुरे तरह से घायल कर दिया। इस दौरान पीछे से विकास कुमार गुप्ता ने धारदार हथियार से मेरे उपर जान लेवा हमला कर दिया। जिसमें मेरा माथा फट गया और बहुत सारा खून का बहाव हुआ। मैं किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचकर उचित करवाई करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया हूं।

Last updated: मई 14th, 2023 by Aksar Ansari