Site icon Monday Morning News Network

कॉंग्रेस कमिटी ने लगाया सहायता केंद्र, की गई लोगों की मदद

साहिबगंज। प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार सोमवार को जिला के सभी प्रखंडों में सहायता केंद्र का कैम्प लगा कर लोगों की जमीन संबन्धी एवं अन्य समस्याओं को सुना गया और उनसे आवेदन लेकर त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

इसी क्रम में साहेबगंज प्रखंड मुख्यालय में नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान की अध्यक्षता में सहायता केंद्र का कैम्प लगाया गया जिसका शुभारंभ जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने स्वयं किया। जिला अध्यक्ष ने स्वयं लोगों की समस्या भी सुनी और उनका आवेदन भी लिया।

बता दें कि नगर और ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने काँग्रेस द्वारा आयोजित इस सहायता केंद्र में अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन दिया।

मौके पर काँग्रेस आयोजित जमीन संबंधी इस सहायता केंद्र द्वारा लोगों की  मदद की गई और लोगों ने इस कार्यक्रम का पुरजोर समर्थन एवं सहायता किया। जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि आगे भी इस प्रकार का कैम्प लगा कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा,नगर अध्यक्ष महेन्द्र पासवान के अतिरिक्त प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला उपाध्यक्ष महेश तिवारी, मोo कलीमुद्दीन सहित अन्य कॉंग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj