Site icon Monday Morning News Network

विधायक उमाशंकर अकेला यादव के आवास पर हुई कॉंग्रेस कमिटी की बैठक, संगठन विस्तार जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा

कॉंग्रेस कमिटी की बैठक विधायक उमाशंकर अकेला यादव के आवास में हुई। प्रखंड स्तरीय कॉंग्रेस कमिटी के प्रखंड पदाधिकारियों एवं विधायक प्रतिनिधियों तथा पंचायत के अध्यक्ष व सचिव के साथ एक दिवसीय बैठक में शामिल थे, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव एवं मंच संचालन राजेंद्र राणा द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सह निवेदन समिति सभापति सह राज्य विकास परिषद सदस्य झारखंड उमाशंकर यादव भी उपस्थित हुए।

बैठक में मुख्य रूप से झारखंड कॉंग्रेस कमिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश ठाकुर तथा नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष सासंद गीता कोड़ा, विधायक बंधु तिर्की , पूर्व विधायक जलेश्वर महतो , शहजादा अनवर का कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बैठक में विशेष रूप से पंचायत के पदाधिकारियों एवं विधायक प्रतिनिधि तथा पंचायत के अध्यक्ष एवं सचिव को संगठन विस्तार एवं समस्याओं के निदान के लिए तत्पर तथा हर एक व्यक्ति तक सभी तरह के लाभ पहुँचाने एवं सभी को योजनाओं से लाभान्वित के लिए विधायक द्वारा आदेश प्राप्त हुआ। विधायक ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी को मजबूत करना है उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी एवं चारों कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन और मजबूत तथा विस्तार होगा।

इस बैठक में चौपारण प्रखंड के सभी विभाग के संरक्षण राजेंद्र राणा जी को मनोनीत किया गया। इस बैठक में जोकट के निवासी छोटन सिंह गन्दोरी, ठाकुर चंदन कुमार शर्मा , मनोरती देवी , गीता देवी इत्यदि ने विधायक को माला पहनाकर कॉंग्रेस पार्टी में स्वागत किये।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव नंदकिशोर यादव प्रह्लाद सिंह जानकी यादव मनोज सिंह मनोज यादव बल्किसुन यादव, मनु भगत, बीरबल साहू, विकास गुप्ता, रेवाली पासवान, रामफल सिंह, करुणा चंद्रवंशी, दीपक गुप्ता, लालेश गुप्ता,मतीन खान, राजेन्द्र रजक, नकुल रजक, बहादुर राणा, नकीब खान, लव सिंह, लखन राणा, नागेन्द्र कुशवाहा, कारू पांडेय, रामकुमार पांडेय, सुधीर सिंह, मिन्हाज मेहंदी, दिलीप सिंह, टोनी सिंह, अनिल वर्णवाल तथा प्रत्येक पंचायत के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 27th, 2021 by News Desk Dhanbad