Site icon Monday Morning News Network

पचास से अधिक महिलायें कांग्रेस छोड़ तृणमूल में शामिल

महिलाओं को पार्टी का झंडा थमाकर तृणमूल में शामिल करते जिला अध्यक्ष श्री दासु

दुर्गापुर -गुरुवार की सुबह तृणमूल जिला पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष वी.शिवदासन दासु की मौजूदगी में दो नंबर ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्षा पिंकी दास के नेतृत्व में 50 से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल का दामन थाम लिया. जिला अध्यक्ष श्री दासु ने उन सभी महिलाओं को तृणमूल का झंडा हाथ में थमाकर पार्टी में शामिल कर लिया. कांग्रेस से आई पिंकी दास ने कहा कि कांग्रेस में रहकर कोई काम नहीं कर पा रही थी, जिसके तहत ही यह फैसला लिया कि तृणमूल में रहकर ही काम करेंगे तथा ममता बनर्जी के उन्नयन को देख कर इन सभी महिलाओं द्वारा योगदान मिला है. श्री दासु ने कहा कि पिंकी दास अपने कुछ महिलाओं को लेकर जमुडिया के पार्टी ऑफिस में आई थी और प्रस्ताव दिया था कि हम भी तृणमूल में रहकर काम करना चाहते हैं, उसके बाद हम लोगों ने कहा था कि जिला पार्टी ऑफिस में आए आज सुबह पिंकी दास के नेतृत्व में 50 महिलाएँ आई थी जिन लोगों को तृणमूल का झंडा हाथ में थमा कर अपने पार्टी में शामिल कर लिया गया है और इलाके में तृणमूल महिलाओं के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा गया है. इस मौके पर एमआईसी अमिताभ बनर्जी, एमआईसी प्रभात चटर्जी,पवित्र चटर्जी, उत्तम मुखर्जी मौजूद थे.

Last updated: जून 14th, 2018 by Durgapur Correspondent