Site icon Monday Morning News Network

हिन्दुस्तान केबल्स को कॉग्रेस ने बनाया, भाजपा ने बंद किया-बिश्वरूप मंडल

congress-candidate-vishwaroop-mandal-visit-hindustan-cables

हिंदुस्तान केबल्स में लोगों से मिलते कॉंग्रेस प्रार्थी बिश्वरूप मण्डल

सालानपुर। हिन्दुस्तान केबल्स और बर्न स्टेंडर्ड बंद होने के बाद बाबुल सुप्रियो और मोदी डरे सहमें हुए हैं क्योंकि दोनों कारखाना बंद करके उन्होंने 2 हजार परिवार की रोटी छीनी है। उक्त बातें बुधवार को कॉंग्रेस प्रार्थी बिश्वरूप मंडल ने रूपनारायणपुर हिन्दुस्तान केबल्स न्यू कॉलोनी स्थित जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कही।

उन्होंने कहा कि मोदी जी आसनसोल आये और एक बार भी हिन्दुस्तान केबल्स और बर्न स्टैंडर्ड का नाम नहीं लिया। इससे साफ प्रमाणित होता है, मोदी सरकार शिल्प विरोधी है। 2014 में मोदी जी ने जनता से बाबुल को सांसद बनाने की मांग किया था। जिसे सबने आशा और विश्वास के साथ पूरा किया। किन्तु दिल्ली पहुँचते ही बाबुल ने हिन्दुस्तान केबल्स बंद करा दिया। फिर यहाँ की ईंट से लेकर एक-एक सामान को नीलाम करा दिया गया। क्यो.? .अगर सरकार की नीयत साफ होती तो यहाँ कोई वैकल्पिक कारखाना होता।

हिंदुस्तान केबल्स का गेट

उन्होंने कहा कि मैं यहाँ जनता से मिलने आया था किंतु इनकी दयनीय स्थिति देख कर मुझे काफी दुःख हुआ है । वर्ष 1954 में कॉंग्रेस सरकार द्वारा इस फैक्ट्री की स्थापना की गई थी जिसके बंद होने से कई लोग बेघर हो गए किंतु मैं आश्वासन देता हूँ मैं चुनाव जीतू या हारू यहाँ की जनता के हक़ की लड़ाई के साथ हूँ। सांसद बाबुल सुप्रियो ने यहाँ का बिजली पानी काट कर मानव अधिकार का भी हनन किया है। यहाँ के लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है कि जमीन खाली कर दी जाए किंतु मैं जब तक जिंदा हूँ यह एक सैनिक का वादा है मैं कभी भी इस जगह को उजड़ने नहीं दूंगा।

केंद्र सरकार कहती है राज्य सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है किंतु मैं कहता हूँ केंद्र सरकार आम जनता की हत्या कर रही है । उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह पार्टी झूठा वादा और वोट मांगने जानती है किंतु काम में जीरो है।

मौके पर स्थानीय लोगों ने कॉंग्रेस प्रार्थी विश्वरूप मंडल से यहाँ की विकराल समस्या से अवगत कराया और कहा कि यहाँ के छह स्कूल, दो अस्पताल, तीन मार्केट, और बिजली पानी बंद हो चुका है। ऐसे में आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हर कोई आते हैं और वोट लेकर चले जाते किंतु जनता का किसी को भी परवाह नहीं है।

Last updated: अप्रैल 24th, 2019 by Guljar Khan