Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल से कॉंग्रेस ने पूर्व सैनिक विश्वरूप मंडल को दिया टिकट, कर्मियों में जोश

आसनसोल -देर आए पर दुरुस्त आए, वाली कहावत को चरितार्थ करते हुये कॉंग्रेस ने आसनसोल लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पूर्व सैनिक को उम्मीदवार के रूप में उतारा है। मंगलवार को आसनसोल के राहालेन स्थित कॉंग्रेस कार्यालय में कॉंग्रेस प्रार्थी विश्वरूप मंडल पहुँचे और पत्रकारो समेत कॉंग्रेसियों को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता शाहिद परवेज़ ने किया। इस दौरान काफी संख्या में पूरे लोकसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हुये थे। कॉंग्रेस के आसनसोल प्रत्याशी विश्वरूप मंडल भारतीय आर्मी के पूर्व जवान है।

उन्होंने कहा कि मैंने तो असली रूप में देश का सेवा किए है और अब देश के जनता की सेवा करने का अवसर कॉंग्रेस ने प्रदान किया है तो मैं इससे पीछे नहीं हटूँगा और जिस तरह विपरीत परिस्थितियो में सीमा पर संघर्ष किए थे उसी प्रकार देश की जनता के लिए संघर्ष करेंगे।

उन्होंने तृणमूल और भाजपा के सेलिब्रिटी प्रत्याशियों पर टिप्पणी करते हुये कहा कि सेलिब्रिटी आम जनता की समस्याओं को कभी समझ नहीं सकते, इसके लिए असली देशप्रेमी की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि यदि आसनसोल की जनता उनपर भरोसा जताती है, तो वे हकीकत में यहाँ विकास करके दिखाएंगे। साथ ही आम जनता उन्हें हमेशा अपने समक्ष पाएगी। शाहिद परवेज़ ने कहा कि कॉंग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आसनसोल संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार खड़े करने में देरी हो रही थी,जिसको लेकर हम सभी चिंतित थे, मगर विश्वरूप मंडल जैसे असली देश प्रेमी उम्मीदवार उतारे जाने से हम सभी में नयी ऊर्जा भर गई है।

उन्होंने कहा कि आसनसोल समेत पूरे देश में इस बार जनता कॉंग्रेस को लाना चाहती, देश की जनता भाजपा और राज्य की जनता तृणमूल के दमनकारी नीतियों से त्रस्त हो चुकी है।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2019 by News Desk