Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल एक कारख़ाना, दीदी उसकी संचालक और हम सभी उत्पाद – शिवदासन दासु

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दले अपने-अपने स्तर पर बैठक, सभा व रैली का आयोजन कर रही है। परन्तु देश की बड़ी राजनीतिक पार्टी कॉंग्रेस द्वारा आसनसोल में अपने उम्मीदवार के नाम का घोषणा अभी तक नहीं किए जाने के कारण क्षेत्रीय कॉंग्रेसियों में आशंका और विक्षोभ देखा जा रहा। कुंठित मन से वे कहते दिख रहे है कि अब तो प्रचार-प्रसार हेतु दीवार, पोल व कोई स्थान भी नहीं बचा है।

कॉंग्रेस प्रार्थी के नाम को लेकर हर रोज नया नाम सामने आ रहा है, जिससे राष्ट्रीय कॉंग्रेस की मिट्टी-पलीद हो रही है। जबकि देर-सवेर भाजपा और माकपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिये है। इस कड़ी में प्रथम रही राज्य की सत्ता रूढ़ पार्टी तृणमूल कॉंग्रेस ने प्रदेश के सभी सीटो पर अपने प्रार्थी उतार चुकी है।

बंगाल की जनता हमारी नेत्री ममता बनर्जी के साथ है : शिवदासन दासु

गुरुवार को आसनसोल बाजार स्थित तृणमूल कॉंग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष वी.शिवदासन दासु ने बताया कि सबसे पहले तृणमूल ने अपने प्रत्याशी दिये, जिसके बाद से आसनसोल संसदीय क्षेत्र में लगभग उनका प्रचार-प्रसार हो चुका है। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता हमारी नेत्री ममता बनर्जी के साथ है और इसबार भी तृणमूल काफी अच्छे मतों से विजयी होगी। उन्होंने कहा कि इसबार हमारी लड़ाई माकपा के साथ है, बीजेपी काफी पीछे हो गई।

उन्होंने तृणमूल में आपसी मतभेद को लेकर कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस एक कारख़ाना है, ममता बनर्जी संचालक और हम सभी उत्पाद है, इसलिये दीदी का निर्णय ही सर्वोपरि है और जनता दीदी के साथ है। दासु ने बताया कि उनकी प्रत्याशी देव वर्मा (मुनमुन सेन) को यहाँ की जनता काफी पसंद कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रत्याशी जनता के बीच प्रसार-प्रचार के लिए लगातार जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी 8 या 9 अप्रैल को मुनमुन सेन नामांकन करेगी।

Last updated: मार्च 28th, 2019 by News Desk