सिजुआ/धनबाद। जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा को सर्वश्रष्ठ थाना प्रभारी का अवार्ड मिलने पर जोगता नागरिक समिति हार्दिक अभिनंदन और बधाई समारोह आयोजित किया। जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा(पलटु)और समिति के सदस्यों शम्भू सिंह/हाशिब खान/मुकेश गुप्ता/निर्मल कुमार/महेश सॉ/संतोष पासवान/रमेश सिंह/इबरार असरफ/आशीष सरकार/मनु महतो/असगर मियाँ श्रीधर पांडेय इत्यदि लोगों ने बधाई दिए। जोगता नागरिक समिति की ओर से थाना प्रभारी पंकज वर्मा के उज्जवल भविष्य की भी कामना की गई
Last updated: दिसम्बर 19th, 2021 by