Site icon Monday Morning News Network

शराब दुकान में अधिक पैसा वसूलने के आरोप में दो गुटों में टकराव, एक बार फिर घट सकती है मारपीट की घटना

 

लोयाबाद पुलिस ने शुक्रवार को मोड़ पर स्थित शराब दुकान में एमआरपी से अधिक पैसा लेने के मामले की जाँच की। पुलिस को एक व्यक्ति ने अधिक पैसा लेने की शिकायत की थी। गुरुवार की रात में अधिक पैसे लेने के सवाल पर नोक-झोंक हुई थी। थाना प्रभारी चुन्नु मुर्मू से पूछे जाने पर बताया कि मौखिक शिकायत के आधार पर मामले की जाँच की गई।


बताया जाता है कि लोयाबाद के एक शराब दुकान में अधिक पैसा वसूलने पर कनकनी के दो पुराने घूर विरोधी गुट में हुआ टकराव। शुक्रवार को 40 की संख्या में लोग एक युवक को सबक सिखाने के लिए बेसबरी से तलाश कर रहे थे। वे लोग शराब दुकान भी गये, वहाँ भी पूछताछ किये। लोयाबाद मोड़ के विभिन्न दुकानों में भी उसे खोजा गया, लेकिन वह नहीं मिला। युवक पर आरोप है कि शराब दुकान के पास, विरोधी गूट के युवक से गाली गलौज कर दिया। गाली सुनकर युवक अपने गूट को बता दिया, तब से 40 की संख्या में गाली देने वाले युवक को खोजा जा रहा है। दोनों में पहले भी कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है। केस भी दर्ज हुआ है, मामला न्ययालय में लंबित है। घटना से पुलिस अनजान है। हालातों से पता चलता है कि लोयाबाद थाना क्षेत्र में एक बार फिर मारपीट की घटना घट सकती है।

Last updated: नवम्बर 12th, 2021 by Pappu Ahmad