Site icon Monday Morning News Network

जय श्रीराम बोलने पर तृणमूल कॉंग्रेस और बीजेपी में संघर्ष, छह घायल

बर्द्धमान । पूर्व बर्द्धमान जिला के भातार थाना इलाका में जय राम बोलने को केंद्र कर तृणमूल कॉंग्रेस व बीजेपी में संघर्ष हो गया। संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए हैं। इलाके में उत्तेजना का माहौल है। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। दोनों पक्षों की ओर से भातार थाना में आरोप दायर किया गया है।

घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व बर्द्धमान जिला के भातार थाना अंतर्गत झुझकोडांगा ग्राम के बावरी पारा में जय श्रीराम बोलने को केंद्र कर तृणमूल कॉंग्रेस और भाजपा में हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से ईंट पत्थर फेंकना शुरू हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गाँव में उत्तेजना का माहौल है। भाजपा का आरोप है कि गाँव के दो युवकों ने जय राम बोलने पर तृणमूल समर्थक गाली गलौज करने लगे। इसके बाद घर पर हमला कर दिया। जिससे कई भाजपा समर्थक घायल हो गए हैं।

तृणमूल कॉंग्रेस का आरोप है कि प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में तृणमूल कार्यालय में झंडा उतोलन हो रहा था, इसी बीच भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम कह कर तिरुमल कर्मियों पर हमला कर दिया भतार थाना में दोनों पक्षों की ओर से अविजोग दायर किया गया है हालांकि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।


रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: जनवरी 1st, 2021 by Durgapur Correspondent