Site icon Monday Morning News Network

3 जुलाई को रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के फाउंडर्स डे मनाये जाने को लेकर टकरार

सांकेतिक तस्वीर

रानीगंज । रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शनिवार 3 तारीख को फाउंडेशन डे मनाई जाएगी , इसके लिए तैयारी भी जोर शोर से चल रही है , हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर चैंबर के ही सदस्य प्रमोद खेतान एक पत्र लिखकर इस फाउंडेशन डे को लेकर प्रश्न उठाया है । हालांकि तमाम बातों को दरकिनार करते हुए अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि यह फाउंडेशन दे समारोह होगी और जितने भी हमारे फाउंडर सदस्य चैंबर के रहे हैं सभी का सम्मान किया जाएगा । उनके स्मृति में जो भी विधिवत कार्यक्रम है उसे पूरी की जाएगी । इसमें फाउंडर सदस्य के रूप में कुल 20 संस्थापक सदस्य रहे हैं। आज उनमें से कोई नहीं है । फिर भी हम लोगों के लिए सभी सदस्य सम्मानित हैं ।

किसी एक संस्थापक संदस्य की पुण्यतिथि के दिन फाउंडर्स डे मनाना अनुचित: प्रमोद कुमार खेतान

सूत्रों के मुताबि रानीगंज के व्यवसायी चैंबर के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद कुमार खेतान ने आपत्ती जताते हुए चैंबर के महासचिव को पत्र लिखा है कि उनके बड़े भाई विनोद खेतान को चैंबर से एक पत्र दिया गया है, जिसमें लिखा गया है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रानीगंज चैंबर कॉमर्स फाउंडेशन डे 3 जुलाई को मनाने जा रही है । इस पर उन्होंने लिखा है । चैंबर का श्रेय सिर्फ एक व्यति को दिया जा रहा । बाकी 19 की अनदेखी की जा रही है। यह रानीगंज चैंबर के 19 अन्य संस्थापकों का अपमान है, जिसमें मेरे पिता के अलावा मेरे दादाजी के उम्र के दो लोग थे। लेकिन आज तक उनके इस पत्र का जवाब नहीं मिला। वहीं 2019 और 2020 में यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था।

उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि 3 जुलाई को फाउंडर्स डे क्यों मनाया जाता है, मेरे पिता या अन्य 18 संस्थापकों को जन्मदिन क्यों नहीं मनाया जाता? संस्थापक संदस्य की पुण्यतिथि के दिन फाउंडर्स डे मनाना अनुचित है। वहीं अगर पुण्यतिथि मनानी है तो अन्य संस्थापक सदस्यों की भी मनायी जानी चाहिए जिनका देहांत हो चुका है। फाउंडर्स डे उस दिन मनाया जाना चाहिए जिस दिन रानीगंज चैंबर का पंजीकरण हुआ था। हालांकि अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा किसी का भी और सम्मान ना कभी किया है ना करने की यहाँ की परंपरा है हम लोग सभी का आदर करते हैं।

Last updated: जुलाई 2nd, 2021 by Raniganj correspondent