पांडेश्वर। पत्रकार अनिल कुमार मिश्रा के ससुर और जाने-माने व्यवसायी सुदामा पांडेय का निधन बिहार स्थित गोपालगंज जिला के सासामुसा निवास पर बुधवार 9 सितंबर को हो गया ।
वह कुछ समय से बीमार थे और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गये है । निधन पर बुद्धिजीवियों व्यवसायियों और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है ।
Last updated: सितम्बर 9th, 2020 by