Site icon Monday Morning News Network

पंडावेश्वर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष की स्मृति में शोकसभा का आयोजन 

पंडावेश्वर। चैम्बर ऑफ कामर्स पंडावेश्वर के अध्यक्ष श्यामापदों भट्टाचार्य के स्मृति में शनिवार संध्या समय शोकसभा का आयोजन किया गया ,जिसमें रानीगंज ,उखड़ा समेत अन्य जगहों के चैम्बर के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आरपी खेतान ने पंडावेश्वर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वर्षों से अध्यक्ष रहे श्यामापदों भट्टाचार्य को एक जुझारू व्यवसायी बताया और कहा कि उन्होंने ने पंडावेश्वर के व्यवसायियों को लेकर जहाँ भी चैम्बर ऑफ कॉमर्स का बैठक होता था उपस्थित होकर उनकी समस्या को उठाते थे ।

उखड़ा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मनोज सराफ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्यामापदो बाबू का जाना पंडावेश्वर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ अन्य चैम्बर ऑफ कॉमर्स के लिये भी दुःखद है ,कोई भी बैठक में वे जाते थे तो व्यवसायियों की हर समस्या को बारीकी से रखते थे ,पंडावेश्वर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुरेंद्र वर्मा ने श्यामापदों भट्टाचार्य को जाने से अपने को अनाथ बताते हुए कहा कि उनकी मौत होने से अब में अकेला हो गया हूँ , हर समय व्यवसायियों के हितों को लेकर चिंता करने वाले श्यामापदों की मृत्यु से बहुत बड़ी ,क्षति है।

इस अवसर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के एडवाइजर जितेन चटर्जी ,पवन गोयनका ,अजय अग्रवाल ,दीनबंधु घोष ,शंकर भट्टाचार्य ,शैलेन्द्र रक्षित समेत सभी व्यवसायी और स्वर्गीय श्यामापदों के घर के सदस्य उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 28th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent