Site icon Monday Morning News Network

कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के स्मरण में की गई शोक सभा, मृतकों की आत्मा शांति हेतु रखा गया 2 मिनट का मौन

साहिबगंज। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिले में कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के आत्मशांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया।

उपायुक्त यादव ने कोरोना संक्रमण के कारण मृत व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुःखद है कि कई लोगों ने महामारी की चपेट में आकर अपनी जान खोई है। ऐसे में गई जानों कि क्षतिपूर्ति नहीं कि जा सकती है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले की ओर से वह इस दुःख की घड़ी में मृतकों के परिजन के साथ खड़े हैं तथा भगवान से प्रार्थना करते हैं की मृतकों के परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

उपायुक्त रामनिवास यादव समेत समाहरणालय कर्मियों ने भी कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया।

इसके अलावा उपायुक्त यादव ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों को भगवान जल्द स्वस्थ करें एवं उनका जनजीवन सामान्य बनाए। साथ ही उन्होंने जिले वासियों से आग्रह किया कि वह कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें अपने परिवार एवं स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखें तथा अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।

Last updated: जून 14th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj