पांडेश्वर। बासंतीय नवरात्र का समापन बुधवार को कन्या पूजन के साथ हो गया। इस अवसर पर माँ दुर्गा के भक्तों ने नौ दिनों तक नवरात्र व्रत का पालन करने के बाद घरों में हवन पूजन करने के साथ कुआरी कन्याओं को देवी का रूप मानते हुए पूजा अर्चना करके अनुष्ठान का समापन किया।
इस अवसर पर लोगों ने घरों में महाबीरी पताका भी लगाया और हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना किया। स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों ने आने-जाने वालों को शर्बत भी पिलाया ,रामनवमी को लेकर पूरा पांडेश्वर ,खुट्टाडीह ,डालूरबांध महाबीर पताका से पट गया था ,और जगह-जगह जयश्रीराम की उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा ।
Last updated: अप्रैल 21st, 2021 by