Site icon Monday Morning News Network

मेजिया ताप विद्युत केंद्र की ओर से आयोजित हिंदी पखवारा पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न

रानीगंज। मेजिया ताप विद्युत केंद्र की ओर से आयोजित हिंदी पखवारा पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ । इस दौरान सभी कर्मियों के लिए प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ ,निबंध लेखन, बात-विवाद प्रतियोगिता हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ अतनु मंडल ने हिंदी गीत, संगीतमय कविता के माध्यम से शुरू हुई।

मुख्य अभियंता व परियोजना प्रधान निखिल कुमार चौधरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी भारतीय संस्कृति की संवाहिका है। यह पूरे देश की अभिव्यक्ति का माध्यम है अतः घर में मातृभाषा और कार्यालय में राजभाषा का प्रयोग अवश्य करें ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मिदनापुर ने कहा भारतीय स्वाधीनता में मुख्य भूमिका निभाने वाली हमारी राष्ट्रीय भाषा अब विश्व भाषा बनने की ओर अग्रसर है। हिंदी में कार्य करना गर्व की बात है । हिंदी अपनी पुरातन संस्कृति को संयोजित रखते हैं । इसका प्रयोग प्रचार प्रसार करना समय की मांग है।

इस अवसर पर कुल 66 कर्मियों को पुरस्कृत करते हुए राजभाषा सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम में उप मुख्य अभियंता अपूर्व मुखर्जी, जेपी सिंह, सुनील पांडे, शिव बचन, आर पी शाह ,उप महाप्रबंधक परबीन चांद अपर निदेशक राम द उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन करते हुए हिंदी अधिकारी अरविंद सिंह ने सभी के समक्ष राजभाषा के विविध आयामों के अधिकारी के समक्ष राजभाषा के संदर्भ में जानकारी दी। विभिन्न आयामों पर अनुभव प्रस्तुत किया और अपना प्रतिवेदन देते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में गोविंद 19 की वजह से बड़े ही सावधानीपूर्वक नियम का पालन करते हुए हम लोगों ने पखवारा को मनाया है धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य अभियंता सुनील पांडे ने दिए।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2020 by Raniganj correspondent