Site icon Monday Morning News Network

विद्यालय से लगभग डेढ़ लाख का कम्प्यूटर सेट की चोरी, स्मार्ट क्लास प्रारम्भ होने के पूर्व कम्प्यूटर सेट उड़ा ले गए चोर

चोर-उच्चको का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है घरों और दुकानों के बाद अब उनका सॉफ्ट टारगेट विद्यालय बनता जा रहा है। नई घटना उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय इंगुनिया की है जहां जल्द ही स्मार्ट क्लास प्रारम्भ होना था और कम्यूटर की कई सेट आ चुका था। क्लास प्रारम्भ भी नही हुआ और उचक्के लगभग 1 लाख बत्तीस हजार का कम्प्यूटर सेट उड़ा ले गए। घटनबकी जानकारी तब हुई जब आज भी कुछ सामान आया और उसे रखने स्टोर रूम में भेजा गया। बडी बात है कि सीढ़ी पर लगा हुवा ग्रिल का ताला नही टूटा है बल्कि उसे चढ़ कर अंदर जाया गया और काटून में सील बंद कम्प्यूटर सेट व अन्य सामाग्री को उड़ा ले गए। चोरी की सूचना थाना प्रभारी को दी गयी। जिसके बाद एसआई अमित कुमार ने विद्यालय पहुंच कर मुआयना कर जानकारी लिया। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार शर्मा ने घटना के संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज की तथा जांच कर कार्यवाई की मांग किया।

Last updated: नवम्बर 7th, 2022 by Aksar Ansari