Site icon Monday Morning News Network

लंबित अवास दो माह के अंदर पूर्ण करें : प्रेमचंद सिन्हा

नुकड़ नाटक के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा चलाया गया अभियान। चौपारण प्रखण्ड के चोरदाहा पंचायत में अंचलाधिकारी सह बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा के माध्यम से नुकड़ नाटक के द्वारा जागरूक किया जा रहा हैं और कहा कि पुरानी अवास को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा प्रधानमंत्री अवास योजना के अंतर्गत लंबित अवास को दो माह के अंदर पूर्ण करें। दो माह के अंदर पूर्ण करने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गांव-गांव जाकर जागरूक किया जा रहा हैं। चोरदाहा पंचायत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया और नाटक के माध्यम से कहा गया कि हम झारखंडी हैं और झारखंड हमारी पहचान हैं। जहां कहीं भी हमलोग जाएं तो हम जोहार करके अभिवादन जरूर करें। गांव – गांव में जाकर बताया जाए कि जोहार का अर्थ अभिनंदन करना हैं। हमें किसी बात की शर्म नहीं होना चाहिए कि हमलोग झारखंडी हैं। हमें नशीली पदार्थ से दूर ही रहना चाहिए नशा के चक्कर में हमारा भरा पूरा घर बर्बाद हो जाता हैं और जो भी पैसा सरकार के द्वारा घर बनाने के लिए दिया जाता हैं। उस रुपए से घर को बनाएं न कि नशीले पदार्थों के लिए पैसा को बर्बाद कर दें। जिसे देख और लोगों में जागरूकता आएं।

Last updated: अप्रैल 29th, 2023 by Aksar Ansari