Site icon Monday Morning News Network

डीलरों द्वारा राशन पूरी नहीं मिलने पर टोल फ्री नंबर 1967 पर करें शिकायत, राशन पूरी नहीं देने पर डीलरों पर होगी कार्यवाही

चौपारण प्रखंड के 26 पंचायत के कुछ डीलरों द्वारा लगातार शिकायत आने पर अब घटी लाभुकों की परेशानी। राशन डीलरों के लिए एक बुरी खबर है। खास करके यह खबर उन डीलरों के लिए है, जो राशन कार्ड धारी लाभुकों को समय पर राशन नहीं देते हैं, या फिर राशन देते भी हैं तो उसमें कटौती करते हैं जिसकी शिकायत आती रहती है। वैसे डीलरों को अब सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपके अधिकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राशन कार्ड धारी लाभुकों के लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भेजना शुरू कर दिए हैं। जैसे ही डीलर अपने लाभ को राशन आवंटित करेंगे तो कुछ ही मिनटों के बाद लाभुकों के मोबाइल नंबर जो राशन कार्ड में दर्ज किया गया था, उस मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। जिस पर लिखा होगा कि आपको गेहूँ, चावल, एक लीटर केरोसिन दिया गया है।

इतना ही नहीं, चावल और गेहूँ कितना किलोग्राम दिया गया है, उसका भी डिटेल मैसेज मोबाइल पर आएगा। जबकि डीलर सिर्फ अपने लाभुकों को गेहूँ और चावल ही देते हैं। डीलर अपने लाभुकों से पीडीएस मशीन पर अंगूठा लगवाते हैं, जो कागज मशीन में लगा होता है वह स्लिप अपने लाभुकों को भी नहीं देते हैं। जबकि डीलर को एक स्लिप लाभुक को देना है। आपको यह भी बता दें कि अधिकतर डीलर अपने लाभुक से चावल, गेहूँ केरोसिन तेल तीनों के नाम पर अंगूठा लगँवा ते हैं। लेकिन देते चावल, गेहूँ है और इसी का पैसे भी लेते हैं। जबकि सरकार की तरफ से गेहूँ, चावल, चीनी, नमक, केरोसिन तेल देने का प्रावधान है। लेकिन चावल, गेहूँ केरोसिन तेल और कभी-कभी ही नमक दिया जाता है। चीनी फिलहाल नहीं मिल रहा है। अब लाभुक अपने मैसेज देखकर यह अंदाजा लगा लेंगे कि उन्हें डीलर कितना राशन दिए हैं। राशन कार्ड धारी लाभुकों को पूरा चावल, गेहूँ केरोसिन तेल नहीं दिया है। तो मैसेज जो आपके मोबाइल पर आया है, उसमें टोल फ्री नंबर 1967 पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Last updated: नवम्बर 29th, 2021 by Aksar Ansari