Site icon Monday Morning News Network

संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में तोड़-फोड़ की घटना पर 150 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

वासुदेवपुर कोलियरी अंतर्गत चल रहे संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में शुक्रवार को हुए ब्लास्टिंग मामले में परियोजना पदाधिकारी ए के सिंह ने केन्दुआडीह पुलिस को लिखित शिकायत देकर केन्दुआ 4 नंबर मुस्लिम पट्टी के करीब 150 लोगों के खिलाफ परियोजना स्थल में घुसकर वहाँ खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करने व ब्लास्टिंग का सामान चोरी करने का आरोप लगाया है ।

अपनी लिखित शिकायत में उन्होंने बताया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे बासदेवपुर परियोजना में ब्लास्टिंग होने के बाद केन्दुआ 4 नंबर मुस्लिम पट्टी से करीब 100 से 150 की संख्या असामाजिक तत्वों ने परियोजना स्थल पर धावा बोल दिया और परियोजना स्थल पर खड़ी ब्लास्टिंग गाड़ी, टिप्पर, कैंपर गाड़ियों में तोडफोड की ओर नुकसान पहुँचाया साथ ही ब्लास्टिंग का सामान भी चोरी कर ले गए तथा परियोजना का उत्पादन कार्य भी बंद करा दिया।परियोजना से कोयला चोरी के उपयोग में आने वाले रास्ते में ब्लास्टिंग के विरोध में इन असामाजिक तत्वों द्वारा परियोजना का कार्य बंद करवाया गया है।

उन्होंने पुलिस से मामले में उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है । उन्होंने बताया कि उत्पादन कार्य बंद होने से बीसीसीएल को करीब 15 लाख रुपये की क्षति हुई है ।

Last updated: अप्रैल 4th, 2020 by Pappu Ahmad