Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर बीडीओ की तानाशाही के खिलाफ डीएम से शिकायत

सालानपुर बीडीओ कार्यालय

सालानपुर। सालानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पद पर विराजमान तपन सरकार की तानाशाही रवैया से बाध्य होकर सालानपुर पत्रकार समूह द्वारा पश्चिम बर्धमान जिला शासक से शिकायत की गई है। मामले में जिला शासक से निवेदन किया गया है कि बीडीओ तपन सरकार द्वारा किसी भी कार्यों की समीक्षा नहीं किया जाता है। अलबत्ता सरकारी कार्यक्रम गुपचुप तरीके से किया जाता है जिसमें किसी भी मीडिया कर्मी के आने की अनुमति नहीं होती है। सोमवार को रूपनारायणपुर स्थित नांदनिक हाल सभागार में आयोजित कन्याश्री दिवस पर भी किसी मीडिया कर्मी को नहीं बुलाया गया । सरकारी कार्यक्रमों में अति गोपनीयता से भ्रष्टाचार की बू आती दिख रही है।

पश्चिम बंगाल स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर एसोशिएशन ने दर्ज कराया विरोध

वरिष्ट पत्रकार नारायण चटर्जी

इधर मामले को लेकर पश्चिम बंगाल स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर प्रेसिडेंट नारायण चटर्जी राज्य के विभिन्न विभागों समेत जिला शासक को आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने मामले को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि कन्याश्री कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित विधायक विधान उपाध्याय भी उपस्थित हुए थे जहाँ पत्रकार क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करने की बाट जोह रहे थे, ऐसे में पत्रकारों के समीप बाधा के रूप में बीडीओ खड़े थे और कार्यक्रम में पत्रकारों को अनुमति नहीं मिली ।

बीडीओ तपन सरकार

उन्होंने जिला शासक से क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को निष्पक्ष तथा बाधापूर्ण कार्य करने देने की अपील की  है। मामले को लेकर नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य मो० अरमान से पूछने पर उन्होंने कहा कि मीडिया सर्वोपरि है, चूंकि  कार्यक्रम सरकारी था अलबत्ता बीडीओ को मीडिया को अवश्य आमंत्रण देना चाहिए था जिससे सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचती है। उन्होंने कहा कि बीडीओ का अगर कोई निजी आयोजन होता तो अलग बात होती।

Last updated: अगस्त 14th, 2018 by Guljar Khan