Site icon Monday Morning News Network

खराब मिठाई की शिकायत करना पड़ा महंगा, दुकानदार ने ग्राहक पर किया लाठी रोड से वार

ग्राहक ने खराब मिठाई की शिकायत की तो दुकानदार व उसके शुभचिंतको के द्वारा आपा खोते हुए ग्राहकों को अधमरा कर झाड़ी में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में घायल ग्राहक के पिता जितेंद्र सिंह के द्वारा चौपारण थाना में आवेदन देकर लिखित शिकायत की है। आवेदन में कहा गया है कि मैं जितेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय सहदेव सिंह ग्राम कुतलु केंदुआ थाना चौपारण जिला हजारीबाग निवासी हूं। दिनांक 14 नवम्बर की रात्रि लगभग 9:00 बजे मेरा पुत्र मुकेश रंजन उर्फ बंटी सोनू सिंह पिता नवल किशोर एवं पिंटू कुमार पिता अवधेश सिंह तीनों अपना घर से अपना मोटरसाइकिल से चौपारण के कमलवार स्थित गोकुल खीर मोहन मिठाई की दुकान मिठाई लेने के लिए वास्ते गए थे। जब यह तीनों मिठाई लेने लगा तब उसी बीच में होटल के मालिक एवं होटल स्टाफ के द्वारा मिठाई खराब जिससे गंध आ रहा था । इस बात को लेकर मेरा पुत्र के साथ में होटल मालिक लोकेश कुमार यादव पिता रामसेवक यादव ग्राम अंबाजीत के बीच विवाद होने लगा। तभी लोकेश यादव पिता रामसेवक यादव सुरेश यादव ग्राम केदली जो मकान मालिक भी है और अपना ग्रिल का दुकान भी चलाता है। राजू सिंह पिता स्वर्गीय हेमराज सिंह ग्राम पवई एवं 20 अज्ञात व्यक्ति अंबाजीत के ही साल में जिससे मैं नाम नहीं जानता सभी अपना अपना हाथ में लाठी लोहे के रड हॉकी लेकर जान मारने के नियत से मेरे पुत्र एवं मुकेश कुमार, बंटी पिंटू के ऊपर वार कर गंभीर रूप से मारपीट करने लगा। यह तीनों का सिर गंभीर रूप घायल हो गया। जब मैं धरना स्थल पर आया तब मेरा पुत्र उसी होटल के झाड़ी में फेंका हुआ मिला। जिसमें मेरा पुत्र का मोबाइल सहित मोबाइल नंबर एवं सोने का गला का चेन एवं तीनों के पैकेट से लगभग ₹15000 भी छीन लिया एवं तब मैं किसी प्रकार अपना पुत्र को एवं सोनू कुमार पिंटू को लेकर हालात खराब देखकर चौपारण के सामुदायिक अस्पताल हॉस्पिटल में लाया। जहां से बरही के अनुमंडल के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। तीनों के अस्पताल के द्वारा ही हालत खराब होने के वजह से हजारीबाग के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां पर तीनों इलाजरत है।

Last updated: नवम्बर 15th, 2022 by Aksar Ansari