Site icon Monday Morning News Network

सम्बोधि आईएस एकेडमी और शख्सेस गुरु कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित हुआ कम्पटीशन

लोयाबाद में रविवार को सामान्य ज्ञान टैलेंट कॉन्टेस्ट के आयोजन में एकड़ा की ऋषिका कुमारी और अनमोल कुमार एवं अक़ीब हुसैन प्रथम स्थान लाकर इस आयोजन में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। तीनों को उपहार से सम्मानित किया गया।

सम्बोधि आईएस एकेडमी और शख्सेस गुरु कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित इस कम्पटीशन को चार ग्रुप में बाँटा गया,सामान्य सीनियर व जूनियर मैथ सीनियर एवं मैथ जूनियर। ऋषिका सामान्य सीनियर और मैथ सीनियर प्रथम स्थान प्राप्त करी।सामान्य जूनियर में अनमोल कुमार व मैथ जूनियर में अक़ीब हुसैन बाजी मारा। अनमोल व ऋषिका दोनों सगे भाई बहन है। कम्पटीशन के बाद दोनों की खूब चर्चाएं हो रही है।

मुख्य अतिथि राजा चौरसिया सामाजिक कार्यकर्ता और इंदिरागाँधी हाई स्कूल के प्रिंसिपल सोमेन घोष संदीप सर, संजीत कुमार आदि शामिल थे।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2021 by Pappu Ahmad