Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल मंडल द्वारा प्रति‍योगि‍ता एवं शि‍कायत नि‍वारण शि‍वि‍र का आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अवसर पर आसनसोल मंडल द्वारा वाद-वि‍वाद प्रति‍योगि‍ता एवं शि‍कायत नि‍वारण शि‍वि‍र का आयोजन किया गया।

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 28 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2019 तक समुचि‍त रूप से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के एक भाग के रूप में,सतर्कता जागरूकता सप्ताह से पहले विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, आसनसोल मंडल के आसनसोल मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्‍थि‍त पुराने सभाकक्ष में आज दि‍नांक 24.10.2019 को “इमानदारी-एक जीवन शैली” वि‍षय पर वाक् प्रति‍योगि‍ता का आयोजन किया गया ।

जि‍समें सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार की जाँच कैसे करें और सतर्कता जागरूकता के महत्त्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर मनीष,अपर मुख्‍य राजभाषा अधि‍कारी एवं वरि‍ष्‍ठ मंडल वि‍त्‍त प्रबंधक, पी.पी.मुखर्जी,मंडल कार्मि‍क अधि‍कारी एवं प्रसून कुमार मुखेपाध्‍याय, मंडल वि‍त्‍त प्रबंधक मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधुसूदन दत्त, राजभाषा अधि‍कारी/आसनसोल ने किया।

इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में आसनसोल मंडल के विभिन्न विभागों के15प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आसनसोल मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा स्टेशन प्रबंधक कार्यालय/जसीडीह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/आसनसोल कार्यालय में कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया ।

दोनों शिविरों में कुल 120 कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें इस शिविर में उनकी सेवा पुस्‍ति‍काऍं दिखाई गई। उन्हें विभिन्न कल्याणकारी उपायों से अवगत कराया गया, जिनके वे हकदार हैं।

इस शिविर में कर्मचारी शिकायतें दर्ज की गईं, जिसे कल्याण निरीक्षकों, स्थापना और बिल लि‍पि‍कों ने अटैंड कि‍या। कर्मचारियों से शिकायतें प्राप्त हुईं और उन्हें जल्द से जल्द नि‍पटाने के लि‍ए आवश्यक कार्यवाही शुरू की गई।

Last updated: अक्टूबर 24th, 2019 by News Desk Monday Morning