Site icon Monday Morning News Network

दुर्घटना में मौत के चार दिन बाद ही सिंदरी सीमेंट फैक्ट्री ने दिया ग्रैजुटी का पैसा

सिन्दरी :सिन्दरी स्थित एसीसी सीमेंट फैक्टरी में विगत 24 जनवरी को हुए हादसा में 3 मजदूर का दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसमें एसीसी प्रबंधन द्वारा मृत मजदूर के परिजन को प्रबंधन द्वारा किए गए वादे के अनुसार आज टेकनो इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक  सोनू गिरी द्वारा 3 मजदूर के परिजन को ग्रेजुएटी और जनता विमा पॉलिसी के तहत मजदूर का पैसा आज दिया गया ।

अजीत गोराई के परिजन को : 4,85,000रुपये, गोपाल सिंह के परिजन को : 5,06,000रुपये, निमाई मंडल के परिजन को : 4,47,000रुपये

तीनों मजदूर के अंतिम दाह संस्कार के लिए प्रबंधन के द्वारा 50,000 हजार रुपये देने की बात की गई थी जिसमें तीनों मजदूर के परिजन को 25-25 हजार रुपया दिया गया था जिसमें आज निमाई मंडल के अंतिम संस्कार होने के कारण सोनू गिरी द्वारा 25 हजार और यानि टोटल 50 हजार रुपये दिया गया ।वही टेकनो इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक सोनू गिरी ने बताया कि बकाया राशि जल्द ही लेबर कमिश्नर के द्वारा किलियर करने पर तुरंत ही देने का काम हम लोग जल्द से जल्द करेंगे ।बाकी 2 मजदूर के अंतिम संस्कार में 25 -25 हजार रुपया और दिया जाएगा ।

इस सोनू गिरी ने बताया कि यह तीनों मजदूर हमारे कंपनी के होनहार मजदूर थे इनके नहीं रहने से हमारे कम्पनी को बहुत नुकसान है जिसका भरपाई कोई भी नहीं कर पाएगा। साथ ही गिरी ने मजदूर के परिजन से मिल कर शोक व्यक्त किया और कहा कि हम और हमारी कम्पनी इन तीनों मजदूर के हर दुःख-सुख के सदैव तत्पर है और आगे भविष्य में भी किसी भी तरह के कोई दुःख सुख हो तो हम लोग टेकनो परिवार उनके साथ खड़ा है ।

सीमेंट की बोरियों से दब कर तीन माजूदरों की मौत

Last updated: जनवरी 28th, 2019 by Pappu Ahmad