Site icon Monday Morning News Network

बर्बाद फसल का मुआवजा देगी सरकार नहीं तो होगा गेहूं आंदोलन – राहिल राज , आजसु

compensation-demand-for-destroyed-crop-chhatarpur

किसानों से बात करते हुये आजसु नेता राहिल राज

बर्बाद फसल का मुआवजा सरकार देगी

पाटन प्रखण्ड के 9 गाँव जिसमें बिरहोरी,मोतियाखाला,सुठा, डंडई,शोले,सहदेवा, धनगाईं,पाण्डेयपूरा और राजहरा के किसानों के फसल पानी के अभाव में पूरी तरह से से बर्बाद हो चुके है,जिसमें मुख्य रूप से गेंहू,सरसो,चना की खेती नहीं हो पाया। इसका मुख्य कारण यह है 22 दिनों से बिजली नहीं मिल पाना। गाँव को पहले बिजली लेस्लीगंज के हरतुवा से मिलता था परंतु होली के दिन करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसी दिन से हरतुवा मुखिया के द्वारा बिजली के पोल को हटाकर इस गाँव का कनेक्शन काट कर दिया गया जिससे 9 गाँव के किसान पूरी तरह बर्बाद हो गए।

जानकारी मिलने पर पाटन, छत्तरपुर विधानसभा के आजसू नेता राहिल राज उर्फ प्रकाश राम बिरहोरी पहुँचे और बर्बाद फसल का जायजा लिया। वाकई में एकड़ के एकड़ में फैले गेंहू का पौधा खड़ा तो है पर उसमें दाना नहीं है।

इन किसानों का दोष क्या था जिन्हें इतना बड़ा नुकसान हुआ। किसानों ने कर्ज लेकर फसल लगाया था । अब उनका हौसला ही टूट चुका है। राहिल राज ने किसानों को आश्वस्त किया है कि बर्बाद फसल का मुआवजा सरकार देगी। अगर सरकार इसकी सुध नहीं लेती है तो हमलोग गेंहू आंदोलन करने को विवश होंगे।

मौके पर उपस्थित किसान संजय सिंह, लालबहादुर सिंह, भरदुल सिंह, रौशनलाल यादव, अशोक विश्वकर्मा, जितेंद्र उपाध्याय, राजवंश चौधरी, रामप्रीत यादव, रमेश यादव, आशीष सिंह, रमजान मिया, रहीम अंसारी, बबलू दूबे, विजय मेहता आदि उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 10th, 2019 by Niranjan Sinha