Site icon Monday Morning News Network

स्थानीय युवक को रोजगार देने कि मांग पर तृणमूल कॉंग्रेस का झण्डा लेकर कंपनी का काम किया बंद

सालानपुर। कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट डीवीसी 220 केवी सब स्टेशन कार्यरत निजी कंपनी जीई इलेक्ट्रिकल निजी कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय बेरोजगार युवकों ने तृणमूल कॉंग्रेस के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन का गेट जाम कर दिया।

मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगभग एक वर्ष से जीई इलेक्ट्रिकल नामक प्राइवेट कम्पनी कल्याणेश्वरी सब-स्टेशन में इलेक्ट्रिकल और स्वीचयार्ड निर्माण एवं रख-रखाव का कार्य कर रही है, किन्तु कम्पनी द्वारा एक भी स्थानीय युवकों को कार्य में नहीं रखा गया है।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे तृणमूल कॉंग्रेस युवा नेता विजय सिंह ने बताया कि स्थानीय युवक लॉकडाउन के कारण  बेरोजगार बैठे हैं  जबकि कम्पनी बाहर के युवकों को यहाँ लाकर उन्हें रोजगार दे रही है। इसीलिए आज रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।

मांगों को लेकर कम्पनी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मंगलवार को बैठक कर सकारात्मक पहल किया जाएगा। हालांकि कंपनी प्रतिनिधियों को चेतावनी दी गयी है कि  जब तक रोजगार मुहैया नहीं किया जाता है तब तक कार्य बंद रहेगा।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह से स्थानीय युवाओं ने रोजगार की मांग समेत कंपनी के बारे में की जानकारी दी गई थी, किन्तु कंपनी प्रतिपक्ष द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नहीं करने से बाध्य होकर आज आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। मौके पर अनुज सिंह, राम मिश्रा, सनोज सिंह, धर्मेंद्र राय, शिव कुमार ठाकुर, उमापदो मिर्धा समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: जुलाई 27th, 2020 by Guljar Khan