Site icon Monday Morning News Network

कांकसा मेें सामुदायिक शौचालय जर्जर होने से लोगों की बड़ी परेशानी

दुर्गापुर । कांकसा ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में मिशन निर्मल बांग्ला के तहत तैयार कम्युनिटी शौचालय जर्जर अवस्था में है। राज्य सरकार द्वारा मिशन निर्मल बांग्ला प्रकल्प के तहत खुला मैदान में कोई शौचालय न करें इसे लेकर प्रचार किया गया था।

जानकारी के अनुसार कांकसा ब्लॉक के माधव माठ ग्राम में स्थित मिशन निर्मल बांग्ला के तहत एक सामुदायिक शौचालय जर्जर हो चुका है। इसकी वजह से स्थानीय ग्राम में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसे लेकर प्रशासन की ओर से कुछ भी नहीं किया जा रहा है। माधव माठ ग्राम में रहने वाले लोगों के लिए वर्षों पहले यह सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया था। लेकिन उचित देख-रेख व साफ-सफाई के अभाव में आज यह शौचालय पूरी तरह जर्जर हो चुका है।

शौचालय के आसपास जंगल झाड़ से तब्दील हो चुका है। शौचालय मरम्मत की मांग कई वर्षों से उठाई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय जर्जर होने से सभी लोगों की परेशानियों का सामना करना पर रहा है। समस्या की जानकारी मिलने पर कांकसा ग्राम पंचायत सदस्य लालटू चट्टोपाध्याय घटनास्थल पर पहुँचे।

शौचालय का जायजा लेने के बाद लोगों की समस्या होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि समस्या के निदान हेतु शीघ्र ही कदम उठाया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: सितम्बर 19th, 2020 by News-Desk Andal