Site icon Monday Morning News Network

बाजोरिया वृद्धा आश्रम में सात जोड़े युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ

आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 8 रानीगंज काँटागोड़िया के बाजोरिया वृद्धा आश्रम में रविवार को सात जोड़े युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। सभी नए जोड़े के ये सात जोड़े गरीब पिछड़े समुदाय से हैं ।

इस आश्रम के प्रमुख ओम प्रकाश बाजोरिया हर साल विभिन्न सामाजिक सेवाएं करते हैं इनमें से एक सामूहिक विवाह भी है। उन्होंने कहा कि 2006 में इस आश्रम को बनाने के बाद अब तक दो सौ बीस जोड़े की शादी कराई गई है। जाति , धर्म से ऊपर उठकर समूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । नए जोड़े को दांपत्य जीवन शुरूआत करने के लिए , फर्नीचर, पलंग, आलमारी सहित कई उपहार भी दिये जाते हैं । वर-वधू के दोनों पक्षों एवं सभी आगंतुकों को भोजन के साथ-साथ वर-वधू को विदाई में नकद उपहार दिये जाते हैं ।

क्षेत्र के लोगों ने इस तरह की पहल की सराहना की है। वित्तीय कारणों से गरीब तबके के लोग अपने घरों में लड़कियों की शादी नहीं करा पाते हैं लेकिन इस आश्रम से हर प्रकार की सहायता से गरीबों को काफी सहूलियत मिलती है।

ओम प्रकाश बाजोरिया ने नवविवाहितों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जब तक समाज नशे से मुक्त नहीं होगा तब तक इस तरह की समस्याओं से मुक्ति संभव नहीं है। उन्होंने नवविवाहिताओं और उनके परिवार के सदस्यों से कहा कि नशीले पदार्थों की लत से दूर रहें। फिर वे भी इस तरह से दूसरों के लिए सामूहिक विवाह की भी व्यवस्था कर पाएंगे।

Last updated: जुलाई 7th, 2019 by News-Desk Raniganj