Site icon Monday Morning News Network

श्री हनुमान चालीसा संघ द्वारा 6 कन्याओं का कराया गया सामूहिक विवाह

हिंदू शास्त्र में कन्यादान को सबसे बड़ा दान माना गया है । इस महादान को पूरा करने में बीते 14 वर्ष से अनवरत रूप से जुड़े हुए हैं रानीगंज के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओम प्रकाश बाजोरिया।

रविवार को इसी क्रम में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कांटागुड़िया स्थित बाजोरिया वृद्ध सेवा सदन में 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया एवं अब तक संस्था द्वारा 216 कन्याओं का विवाह वे संपन्न करा चुके हैं ।

रविवार को इस वैवाहिक कार्यक्रम में रानीगंज अंचल के  समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने एक कन्या  विवाह का पूरा खर्च वहन करते हुए ₹25 हजार आर्थिक मदद हनुमान चालीसा संघ को दिया।

इस मौके पर जामुड़िया के समाजसेवी रमेश कुमार सराफ के अलावा हनुमान चालीसा संघ के महिला विंग की ओर से तारा केसरी, चंपा दास, आरती साव , पार्वती स्वर्णकार ने अहम भूमिका निभाई। समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि संस्था द्वारा लगातार इस तरह का कार्य किया जाना निसंदेह समाज के लिए अनुकरणीय है।

Last updated: मई 12th, 2019 by Raniganj correspondent