Site icon Monday Morning News Network

त्रिशक्ति महिला मंडल खुट्टाडीह कोलियरी में चला रही निःशुल्क भोजनालय

डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की सह-अध्यक्षा पूनम मिश्रा की दिशानिर्देश पर पांडेश्वर त्रिशक्ति महिला मंडल के तरफ से चलाये जा रहे खुट्टाडीह कोलियरी के भोजनालय में आसपास के गरीब तबके के लोग दोपहर का भोजन पाकर खुश हो रहे है । पांडेश्वर शाखा की त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा उरमी मुखोपाध्याय ने बताया कि त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी सदस्यों के आर्थिक सहयोग से और पूनम मिश्रा की दिशानिर्देश पर लगातार सेवा भावना को जागृत कर रही है ।

कोरोना महामारी और लॉक डाउन में त्रिशक्ति महिला मंडल के तरफ खाद्य सामग्री का वितरण करने के साथ खुट्टाडीह कोलियरी में भोजनालय चलाया जा रहा है । जिसमें दूर-दराज और आसपास से लोग आकर दोपहर का भोजन कर रहे है और यह भोजनालय विगत 23 अप्रैल से चलाया जा रहा है ।

मंगलवार को भी त्रिशक्ति महिला मंडल के सभी सदस्या काकोली राय ,रुबिया शबनम और अन्य ने उपस्थित  होकर लगभग 125 लोगों को भोजन  कराया ।  उन्होने बताया कि त्रिशक्ति महिला मंडल पांडेश्वर शाखा द्वारा लगातार सेवा भावना से कराया जा रहा है और जबतक कोरोना और लॉक डाउन रहेगा त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी सेवा को हर जगह जरूरत मन्दों की सेवा में लगा रहेगा ।

Last updated: अप्रैल 28th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent