Site icon Monday Morning News Network

चौपारण प्रखंड के सामुदायिक अस्पताल का होगा कायाकल्प, उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

चौपारण । 26 पंचायतों का सबसे बड़ा प्रखंड चौपारण में स्थित सामुदायिक अस्पताल का कायाकल्प होगा। इसे लेकर उपायुक्त हज़ारीबाग़ आदित्य कुमार आनन्द , डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, एसडीओ ने सामुदायिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया साथ ही सम्भावित कोविड के तीसरी लहर की तैयारियाँ का भी समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त आनन्द ने कहा कि उन्होंने आपात स्थिति के लिए बनाए गए बच्चा वार्ड और उसमें इलाज के लिए मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने सीएचसी स्टाफ को 24 घंटे चाक चौबंद रहने की हिदायत भी दी। उपायुक्त ने मरमत से संबंधित कार्यों को भी गुणवत्ता युक्त करवाने की बात कही। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉ० भुनेश्वर गोप ने बताया कि अस्पताल कोविड से निपटने ने 30 ऑक्सिजन बेड तैयार है जिसमें 20 वयस्कों व 10 बच्चों के लिए आरक्षित है। प्रभारी गोप ने कहा कि शनिवार को अस्पताल के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शिलान्यासविधायक उमाशंकर के हाथों होना है। जिसके तहत बॉण्डरी, वाटर सप्लाई, अस्पताल के टूटे फूटे दीवारों का मरम्मत होना है।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: सितम्बर 10th, 2021 by News Desk Dhanbad