Site icon Monday Morning News Network

कोविड मरीजों के लिये पति-पत्नी का सराहनीय कार्य,पिठाक्यारी स्वास्थ्य केन्द्र को बीस हजार का दिया अनुदान

सालानपुर । कोरोना ने भले ही समाज में छुआ छुट और सामाजिक दूरी को बढ़ावा दे दिया हो, किन्तु समाज के अटूट बंधन और दर्द के रिश्तों का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाया, यही कारण है कि सरकारी योजनाओं से भी पहले समाज के उत्कृष्ट लोगों का योगदान पीड़ितों और मजबूरों तक पहुँच जाती है । ऐसे मेंसहायता के लिये आगे आ रहे लोग मानवता के लिये मिसाल है।

सोमवार को रूपनारायणपुर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह विशिष्ट व्यवसायी हारो दास की पुत्री रिया दास और दामाद अभिजीत दास ने राज्य सरकार की सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत संचालित पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिये 20,000 रुपये नगद राशि का अनुदान किया। इस संदर्भ में दंपत्ति ने कहा कि इस कोरोना महामारी में लोगों को सहायता के लिये आगे आना चाहिए तभी मानवता जीवित रहेगी ।

पिठाकेयरी अस्पताल में बहुत कोरोना मरीजों का इलाज अच्छे से हो रहा है और और भी बेहतर तरीके से इलाज हो इसलिए हमने एक छोटी सी आर्थिक मदद दी है। इस पैसे से वे बेहतर मात्रा में उपकरण खरीद सकेंगे औरमरीजोके इलाज में और भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा आगामी दिनों और भी यथासंभव मदद करने का प्रयास करूँगा ।

Last updated: मई 31st, 2021 by Guljar Khan