रेल उपयोगकर्ताओं को समग्र सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल का प्रशंसनीय प्रदर्शन

रेलवे की दीवार पर अंकित एक खूबसूरत पेंटिंग

पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल,आसनसोल मंडल ने रेल उपयोगकर्ताओं को मार्गदर्शन एवं सहयोग देने के अपने प्रयास में प्रशंसनीय कार्य का प्रदर्शन करते हुए यात्रियों को समग्र सुरक्षा उपलब्ध कराई है। उन्होंने संकट में फंसे यात्रियों की सहायता भी की है और साथ ही साथ रेल क्षेत्र में अपराध को रोकने की दिशा में सत्तर्कता का परिचय दिया है तथा अल्पव्यस्क लड़कों एवं लड़कियों को स्टेशन परिसरों से उद्धार करने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया है। हाल ही की कुछ घटनाओं, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल ने अपना सर्वोत्तम प्रयास किया है, का विवरण निम्नानुसार है

1) 23.10.2020 को रेलवे सुरक्षा बल, वेस्ट पोस्ट/ आसनसोल के अधिकारियों और जवानों ने दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर एक घायल यात्री का उद्धर किया है। 03019 अप हावड़ा -काठगोदाम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान वह घायल हो गया था। उसे तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई और उसके बाद उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल/आसनसोल भेज दिया गया।

2) 26.10.2020 को दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के निकट एक पुरुष के घायल होने के संबंध में वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर/दुर्गापुर के कर्मचारी से सूचना प्राप्त होने पर दुर्गापुर स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उक्त घायल व्यक्ति का उद्धार किया और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई। बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, बिधाननगर, दुर्गापुर भेज दिया गया।

Last updated: नवम्बर 5th, 2020 by News Desk Monday Morning
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।