Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज आरएसएस कार्यकर्ताओं का सराहनीय प्रयास: कर रहे निःस्वार्थ भाव से सेवा

साहिबगंज। जब भी देश में किसी भी प्रकार का संकट आया है। तब -तब स्वयंसेवक डटकर सामना करने का प्रयास करते हैं। उसी प्रकार आज भी कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ साहिबगंज के द्वारा लॉकडाउन में लगातार सातवें दिन भी स्वयं भोजन बनाकर स्वयंसेवकों द्वारा राह पर घूम रहे विक्षिप्त व असहाय को भोजन कराने का प्रयास किया जा रहा है। स्वयंसेवकों का ऐसा प्रयास है कोई भी भूखा ना रहे। इसी भाव के साथ प्रत्येक दिन स्वयंसेवक सुबह से प्रयास करके भोजन बनाते हैं और फिर वितरण करते हैं। इस सेवा में समाज के हर एक वर्गों का तन मन धन हर तरह से सहयोग मिल रहा है। स्वयंसेवक अपने -अपने प्रयास से अपने -अपने घर के बाहर अपने -अपने छत पर पशु पक्षियों को भी दाना देने का प्रयास कर रहे हैं।

कई बस्ती में स्वयंसेवक द्वारा नाद लगाकर गौ सेवा का भी प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ स्वयंसेवकों द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीमीटर भी समाज में जरूरतमंद को देने का कार्य किया जा रहा है। इस व्यवस्था में मुख्य रूप से विभाग प्रचारक विगेंद्र कुमार, पाकुड़ नगर विस्तारक सत्यम कुमार, विभाग व्यवस्था प्रमुख नितेश कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख आलोक कुमार, नगर कार्यवाह स्वपन कुमार, नगर व्यवस्था प्रमुख पंकज कुमार, नगर शारीरिक प्रमुख देवजीत कुमार, जिला प्रचार प्रमूख अंकित शर्राफ, चंद्रमोहन केशरी, समाज सेवी मुकेश वर्मा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अभिषेक कुमार, जिला प्रचार प्रमुख अंकित शर्राफ इत्यदि लगे हुए है।

Last updated: मई 14th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj