त्यौहार हमारे जीवन का एक हिस्सा है त्यौहार में सभी भेदभाव भुलकर एक साथ खुशियाँ मनाते हैं रंगो का त्यौहार होली देश के हर हिस्से में मनाया जाता है ।
रानीगंज वार्ड नं 92 में सोलह आना दुर्गा मंदिर के पास होली के पावन अवसर पर रानीगंज भाजपा के तरफ से स्थानीय लोगों, बच्चों में रंग ,गुलाल,और पिचकारी का वितरण किया गया , बच्चों में मुस्कान देखी गई ।
भाजपा नेता और समाज सेवी दिनेश सोनी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया, अर्चना सोनी,सागर राय,सुनील साव, विनोद राऊत, सुकुमार सिंह, छोटु बाद्यकर समेत कई कार्यकर्ता ने सहयोग किया .
Last updated: मार्च 9th, 2020 by