साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन(एसबीएसटीसी) चेयरमैन नियुक्त होने के बाद कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने गुरुवार को दुर्गापुर स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। एसबीएसटीसी कार्यालय में एसबीएसटीसी के एमडी किरण कुमार गोदाला ने उनका स्वागत किया, इस दौरान आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी व दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ति भी उपस्थित थे ।
एसबीएसटीसी के नए चेयरमैन के रूप में कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी को आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी , दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती ने भी जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित किया।
कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी ने दायित्व भार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये।