Site icon Monday Morning News Network

माधवपुर कोलियरी से आग निकलने के कारण इलाके में भय का माहौल

बुधवार की सुबह अंडाल के माधवपुर कोलियरी में विभिन्न जगहों पर से आग निकलते लोगों ने देखा, आग के साथ काले धुआँ और विषैला गैस निकल रही थी. लोगों का कहना है कि प्रायः दिन ही इस तरह की घटना दिखाई पड़ती है मगर प्रशासन तथा ईसीएल की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होती है .

इलाके के लोगों ने बताया कि कुछ दूरी पर प्राथमिक विद्यालय है, जहाँ छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. घटना को लेकर इलाके में लोगों का आक्रोश है कि खदान से इतनी आग निकल रही है, मगर कोई प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं है, सिर्फ एक डीवीसी कर्मचारी को देखा गया.

जो आग की लपट को देख कर विद्युत लाइन को बंद कर दिया, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो. इलाके में काले धुंए और गैस से लोगों में भय और आतंक बना हुआ है. स्कूल शिक्षिका अर्चना मुखर्जी ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं और यह प्रायः  दिन इस तरह की घटना होती है, हर समय बड़ी दुर्घटना का भय बना रहता है.

गौरतलब है कि खदान में आग न केवल सुरक्षा का विषय है बल्कि सरकारी संपत्ति(देश की सम्पदा ) का  नष्ट होना भी है। इस आग से हर रोज जो कोयला जल कर खाक हो रहा है उसकी भरपाई कैसे होगी ?

Last updated: नवम्बर 28th, 2018 by Durgapur Correspondent