Site icon Monday Morning News Network

कोलियरी इंजीनियर बी. के. श्रीवास्तव के बंगले में चोरी, गेट का ताला तोड़ लगभग 25 हजार नगदी सहित सोने-चांदी के गहने ले उड़े चोर

लोयाबाद के सेन्द्रा में बीसीसील के कोलियरी इंजीनियर बीके श्रीवास्तव उर्फ पप्पू के बंगला में गुरुवार की रात नकदी समेत दो लाख रुपये मूल्य के सोने के ज़ेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के वक्त पूरा घर खाली था, पप्पू पूरे परिवार के साथ धनबाद के हीरक रोड अवस्थित 99 कॉलोनी वाले मकान में थे। धनबाद 70डीग्री रेस्टोरेंट में गेट टु गेदर पार्टी मना कर,रात 99 वाली मकान में ठहर गए थे, सुबह में काम करने वाली बाई घटना की जानकारी फोन पर दी, में गेट का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया और अलमीरा तोड़कर नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर गया। घटना की खबर पर लोयाबाद थानेदार विकास यादव सहित प्रशिक्षु दारोगा अमित मार्की,और मो० शमी पप्पू के बंगला पहुँचकर जाँच पड़ताल किया। पप्पू श्रीवास्तव घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद पुलिस से किया है।

दीवार फांद कर बंगले में घुसा


बंगला का गेट बंद था, चोर दीवार फांद कर अंदर आया,और फिर ग्रिल गेट का ताला तोड़कर घर के भीतर घुस गया,अंदर किसी में कमरे में ताला लगा हुआ नहीं था,चोर को आसानी हुई और आराम से बेड रूम में रखा हुआ अलमीरा तोड़कर सोने की 4 कान की बाली,मंगल सूत्र,सहित कई चांदी के सिक्के सहित 20, से 25 हजार नकदी ले उड़े।

सिंजुआ जीएम सहित दर्जन भर अधिकारी पहुँचे

श्रीवास्तव के यहाँ हुई इस चोरी की खबर पर सुबह सुबह बीसीसील सिंजुआ के जीएम पीके दुबेसहित दर्जन भर से अधिक आला अधिकारी उनके बंगला पहुँचने लगे। अधिकारी के साथ उनकी पत्नियाँ भी मौजूद थी। सभी ने घटना पर अफसोस जताते हुए पुलिस से उद्भेदन करने की मांग की है। इसमें लोयाबाद कोलियरी पीओ वीके झा, बाँसजोड़ा पीओ सहदेव मांजी, सतेंद्र चौधरीसहित कई अधिकारी शामिल थे, जीएम की पत्नी आशा दूबे भी अधिकारियों की पत्नी के साथ इंजीनियर के घर काफी देर तक रुकर घटना की जानकारी लेती रही। थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि बंगला खाली था, अगर पुलिस को सूचित कर दिया गया होता तो खास नजर रखी जाती।

Last updated: दिसम्बर 10th, 2021 by Pappu Ahmad