Site icon Monday Morning News Network

इस्कॉन भक्तिवेदांत सेवा समिति ने राहगीरों को पिलाया शर्बत

भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए विभिन्न संगठनों एवं स्वयं सेवियों ने नगर के अलग -अलग मार्गो पर प्याऊ लगाकर लोगों को मीठा शरबत पिलाया। गर्मी इतनी पड़ रही थी कि लोग पसीने से तर-बतर दिखे।

सामडी रोड स्थित आमडंगा मोड़ पर इस्कॉन भक्तिबेदान्त सेवा समिति की ओर से आमडंगा मुख्य चौक पर प्याऊं लगाकर लोगों को शीतल शरबत पिलाया गया। जिसमें रास्ता चलते टैम्पो, बस, ट्रक, बाइक आदि वाहनों को रोककर शर्बतपान कराया गया। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने प्यास बुझाकर राहत की सांस ली। जिससे भरी दुपहरी में गर्मी से झुलस रहे राहगीरों ने बड़ी राहत महसूस की। सेबा समिति के इस कार्य की लोगों ने सराहना की। मौके पर गौरांग दास,प्रेमानंद प्रभु,मृनाल माधब प्रभु,सम्परिता माता जी, राय किशोरी माताजी, रायकिशोरी माताजी, आदि मौजूद रहे।

Last updated: मई 13th, 2019 by kajal Mitra