Site icon Monday Morning News Network

सिक्के लेने से पेट्रोल पम्प ने किया इंकार, लगाया नो कोयन का पर्चा

पेट्रोल पम्प ने लगाया नो कोइन का स्टीकर

बराकर एल0सी0 मोड़ स्थित पट्रोल पम्प में ग्राहकों से किसी प्रकार सिक्का नहीं लिए जाने

पेट्रोल पम्प ने लगाया नो कोइन का स्टीकर

और नो कोइन का पोस्टर लगा दिए जाने से लोगो में आक्रोश है.

यही स्थित बराकर के सभी पेट्रोल पम्पो का है.

हर समय ग्राहक और पेट्रोल पंप मालिक में होती है तकरार

पम्पो पर पट्रोल डीजल लेने आने वाले ग्राहकों से सिक्के को लेकर

हर समय पट्रोल पम्प के कर्मी और मालिक तकरार करते दिख रह रहे है.

पम्पो में सटे स्टिकर “कृपया कोयन नहीं दे” को लेकर

शनिवार को बराकर एलसी मोड़ स्थित देवघरिया पेट्रोल पम्प में ग्राहकों और पम्प कर्मियों में कहा सुनी हो गई.

आखिरकर बराकर पुलिस की मध्यस्ता के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ.

आखिर किसके आदेश पर पम्पो पर सिक्के का प्रचलन बन्द कर दिया गया और बोर्ड लगा दिया कि सिक्का ना दे.

पम्प मालिक बैंक पर कर रहे हैं दोषारोपण

पम्प मालिको का कहना है कि हम लोगो को सिक्के लेने में कोई असुविधा नही है,

बशर्ते बैंक द्वारा भी सिक्के स्वीकार किये जाने चाहिए.

जब बैंक हाथ उठालिया है तो हम सिक्के लेकर क्या करेंगे.

बैंक ने आरबीआई की गाइड लाइन बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया की एक दिन में हम सिर्फ एक हजार का ही सिक्का ग्राहक से ले सकते है.

जो गाइड लाइन हमे आरबीआई से मिला है.

वही बराकर यूबीआई बैंक तो सिक्के लेने के नाम से साफ इंकार करता है.

जिसकी शिकायत की बार की गयी है.

वही ऐसे भी ग्राहक है जो इस मामले के बाद यूबीआई से अपना खाता भी बंद करने का बिचार बना चुके है.

उन्होंने कहा कि यदि बैंक ब्यापारियों को नही देखेगा तो ब्यापारी खुद सिक्के लेना बंद कर देगा.

जिससे बाजार में अलग तरह का वातावरण हो जायेगा जो बाजार और ग्राहकों के लिए उपयुक्त नही होगा.

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee