Site icon Monday Morning News Network

कोलइंडिया के चेयरमैन ने झांझरा में किया रेल कॉरिडोर का शिलान्यास

पांडवेश्वर। कोलइंडिया के चेयरमैन आइएएस प्रमोद अग्रवाल ने झांझरा में 241 करोड़ की लागत से बनने वाली 8.4 किलोमीटर रेल कॉरिडोर का शिलान्यास बुधवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झांझरा परियोजना ईसीएल की ही नहीं पूरे कोलइंडिया और देश की सबसे बड़ी परियोजना है ,और इस खदान को मैकेनाइज्ड करने के बाद खदान की वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य 5 मिलियन टन हो जायेगी ,रेल कॉरिडोर बनने का कार्य अब शुरू होगा जो 2या तीन वर्षों में तैयार हो जायेगा , इसके लिये सभी आवश्यक तैयारी जमीन लेने कालोनी शिप्ट करने समेत सभी प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा कि सीएचपी के साथ अगर रेल परियोजना भी पूरी होती है तो निवेश करने का सही उपयोग होगा ,इससे पहले मंच पर ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने चेयरमैन को चादर और फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए कहा कि जब भी में इस बंग भूमि आता हूँ धरती को प्रणाम करता हूँ और जब हमलोगों के अभिभावक हमारे बीच होते है तो एक नये इतिहास का सृजन होता है और इस क्षेत्र को उपहार देते है। इस शुभ मुहुर्त में ज्येष्ठ माह के ज्येष्ठा नक्षत्र में हमलोग इसका शुभारंभ करने जा रहे है जो श्रेष्ठ होगा और हमलोग कामयाब होंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे अभिभावक हमलोगों का मार्गदर्शन करें अपनी आशीर्वाद दे ताकि हमलोग जिस उद्देश्य को लेकर आज संकल्प लिये है उसको पूरा करते हुए आगे की ओर बढ़े ,इस अवसर पर तकनीकी निदेशक ईसीएल जेपी गुप्ता ने विस्तार से रेल कॉरिडोर के बारे में बताया ,उसके बाद कोलइंडिया चेयरमैन ने झांझरा एमआईसी में नये इकलाइन बनाने की कार्य का भी आधारशिला रखा ,इस अवसर पर कोलइंडिया के तकनीकी सचिव एमके सिंह , ईसीएल के तकनीकी निदेशक वीं बिरा रेड्डी , कार्मिक निदेशक विनय रंजन , वित्त निदेशक जीसी दे , मुख्य सत्तर्कता अधिकारी मुकेश मिश्रा , झांझरा के जीएम एके शर्मा , ईसीएल के सेल्स विभाग के एडवाइजर अजीत कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 21st, 2021 by Pandaweshwar Correspondent