Site icon Monday Morning News Network

कोलइंडिया के चेयरमैन ने सोनपुर बाजारी परियोजना का किया अवलोकन

पांडवेश्वर। कोलइंडिया के चेयरमैन आइएएस प्रमोद अग्रवाल ने अपने ईसीएल दौरा के क्रम में ईसीएल की बड़ी परियोजनाओं में से एक सोनपुर बाजारी परियोजना का नवनिर्मित सीएचपी का अवलोकन किया और नक्शा के माध्यम से कोयला भंडार को देखा। क्षेत्र के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने कोलइंडिया चेयरमैन को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया , चेयरमैन ,सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा समेत सभी निदेशक मंडली ने वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक आर के श्रीवास्तव ने कहा कि कोलइंडिया के चेयरमैन का दौरा झांझरा में था लेकिन सुबह में की वे सोनपुर का भी अवलोकन करेंगे इसलिये आने के बाद सर्वप्रथम सीएचपी के प्वाइंट पर आकर कार्यों का अवलोकन किया ,फिर वृक्षारोपण करने के बाद नक्शा के माध्यम से कोयला की जानकारी प्राप्त किया।

इस अवसर पर तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता , वीं वीरा रेड्डी ,कार्मिक निदेशक विनय रंजन ,वित्त निदेशक जेसी दे , के अलावा कोलइंडिया के तकनीकी सचिव एमके सिंह के अलावा सोनपुर बाजारी के एजीएम मोहन , एजेंट एके आनन्द , सेल्स विभाग के एडवाइजर , एके मिश्रा , कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 21st, 2021 by Pandaweshwar Correspondent