Site icon Monday Morning News Network

हिन्दू पंचांग से नव वर्ष का आरंभ, कोयलाञ्चल सजा, भगवामय हुआ धनबाद

आज दिनांक 13/04/2021, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत 2078, कलि युगाब्द 5123 को एकल अभियान के युवा विभाग एकल फ़्युचर धनबाद द्वारा धनबाद के सभी प्रमुख चौक पर हिंदू नववर्ष के मंगलकामनाओ के साथ भगँवा ध्वज लगाया गया । कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस शुभ उपलक्ष्य पर कोई कार्यक्रम ना कर केवल दो तीन समिति के सदस्य धनबाद के प्रमुख चौक पर सुबह 06-08:30 तक भगँवा ध्वज लगा कर पूरे शहर को सजाया । सुबह का समय इसी लिए तय किया गया की उस समय लोगों की भिड़ बहुत कम होती हैं और शारीरिक दूरी बनाए रखने में सहयोग मिल सके ।

ध्वज लगाने का कार्यक्रम सिटी सेंटर के महात्मा गाँधी एवं स्वामी विवेकानंद चौक से प्रारम्भ हुआ और फिर रणधीर वर्मा चौक, शहीद राजु यादव चौक, मज़दूर चौक, बेकारबांध शहीद भगत सिंह चौक होते हुए स्टील गैट चौक और फिर समापन कोयला नगर नेहरु कॉम्पलेक्स के समीप स्थित शुबासचंद्रा बोस एवं शहीद चौक पर एकल फ़्युचर धनबाद के अभिभावक एवं श्रीराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह जी द्वारा भगँवा ध्वज लगा कर हुआ ।

इसके ऊपरांत मीडिया से बात करते हुए उदय प्रताप सिंह जी ने इस अभियान में लगे अपने सभी छोटे भाइयों कोरोना के नियमों का पालन करते हुए जिस गम्भीरता से एकल फ़्युचर के दो-तीन सदस्यों की छोटी छोटी टोली ने जिस सत्तर्कतापूर्वक आज के इस अभियान को पूर्ण किया उस निमित साधुवाद किया एवं आशीर्वाद दिया और पूरे कोयलाञ्चल और भारत को प्रभु श्रीराम इस कोरोना नामक महामारी के द्वितीय चरण के प्रकोप से बचाए एवं सभी स्वस्थ हो निरोग हो ऐसा प्रार्थना किया । उदय सिंह ने कहाँ की हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दीन सूर्याउदय से आता हैं, इसी दिन ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना हुयी थी, भगवान श्रीराम का राज्यअभिषेक हुआ था, नवरात्रा प्रारम्भ होता हैं, विक्रम संवत प्रारम्भ होती हैं, स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्या समाज की स्थापना भी इसी शुभ दिन को हुआ था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम सरसंघचालक डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी इसी दिन हुआ था।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पूरे भारतवर्ष के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण हैं और हम सबको अपनी संस्कृति पर गौरव होना चाहिए और हम सबको इस दिन अपने अपने घरों पर एक भगँवा ध्वज लगाना चाहिए जो आदि काल से भारत का परिचय हैं फिर वो मर्यादापुरुसोतम श्रीराम का रथ के ऊपर लगा ध्वज हो या कृष्ण के रथ के ऊपर लगा ध्वज सब भगँवा ध्वज ही थे और हैं ।

आज के कार्यक्रम में अलग अलग टोलियों में उपस्थित एकल फ़्युचर धनबाद के अध्यक्ष रोहित भारती, आकाश सिंह, सौरव आर्य, राहुल सिंह, अंकित पांडेय थे । मौक़े पर एकल फ़्युचर झारखंड के अध्यक्ष आयुष तिवारी भी उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 13th, 2021 by Arun Kumar