Site icon Monday Morning News Network

कोयला भवन में कोयलाञ्चल वाहन ऑनर्स एसोसिएशन ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन, 6 अक्तूबर को 30 से 50 लोग करेंगे आत्मदाह,जिम्मेदार होगी प्रबंधन: उदय

धनबाद। अपनी मांगों को अंजाम तक पहुँचाने के लिये कोयलाञ्चल वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले क्षेत्र 1 से 12 एरिया के साथ वाशरी डिवीजन तक के वाहन ऑनर्स ने नेहरू कॉम्प्लेक्स सरायढेला से हाथ के तख्तियाँ लेकर तमाम लोग अर्धनग्न अवस्था में जुलूस के शक्ल में कोयला भवन मुख्यालय के मुख्य गेट तक बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये पहुँचे। मगर कोयला भवन में पदस्थापित सीआईएसएफ बल के जवानों ने लाठी के बल पर प्रदर्शनकारियों को आगे जाने से रोक दिया। इस कुछ देर के लिये बहसा बहसी भी हुई। बाद में बल के जवान पीछे हट गये। इसके बाद प्रदर्शनकारी मुख्य गेट पर अर्धनग्न अवस्था में घंटों विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी के समक्ष जीविका चलाने व रोजी रोटी के लिये बाध्य होकर अर्ध्यनग्न आंदोलन करना पड़ा। इसके बाद भी गूंगी बहरी बीसीसीएल प्रबंधन नहीं जगी, तो आगे और उग्र आंदोलन होगा। प्रबंधन को कोविड काल में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का कार्य वाहन ऑनर्स व ड्राइवरों ने किया और आज सीआईएसएफ लाठी लेकर हमारे आंदोलन को रोकने का कार्य किया, जो गलत है। 6 अक्टूबर को 30 से 50 ऑनर्स आत्मदाह करेंगे। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार 15 वर्ष का वाहनों से टैक्स वसूल चुकी है और बीसीसीएल सात वर्ष में ही वाहनों को हटा रही है, जो न्याय संगत नहीं है। वक्ताओ ने कहा कि जब से डीटीओपी चंचल गोश्वामी आये है। हमसबों को नंगा करने का कार्य किया। हमेशा शोषण किया। कहा कि हिंदुओ का बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा सर पर है। लेकिन प्रबंधन हम सब वाहन मालिकों को नंगा कर दिया। इसका प्रबंधन को जवाब देना होगा। 6 अक्टूबर को आत्मदाह कार्यक्रम में किसी अनहोनी के लिये सीधे तौर पर सीएमडी, डीपी ओर चंचल गोस्वामी होंगे।

आंदोलनकारी बीसीसीएल प्रबंधन मुर्दाबाद ,चंचल गोस्वामी हाय हाय, हमारी मांग देनी होगी, 10 साल पुरानी गाड़ी को चलाना होगा आदि नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन में उदय शंकर दुबे, अजय प्रकाश पांडेय, प्रवीण चंद्र ठक्कर, मो० ग्यास, सुनील जी पांडेय, दिलीप यादव,भीटी सिंह, संजय सिंह,प्रेम गुप्ता, सुनील कुमार, मुन्ना सिंह, उमेश यादव, विशुनदेव यादव, संजय वर्मा, मिंटू सिंह ,आशीष सरकार,सुरेश चौधरी ,दिलीप तिवारी,मिंटू सिंह, प्रेम कुमार, संजीत सिंह,शेरू सुभानी, निर्मल कुमार, सुरेश लाल, असगर मिया, रमजान, कमलेश सिंह, कामदेव सिंह,दशरथ यादव, प्रेम बहादुर, रामु सिंह, आशीष सरकार, संदीप यादव , साबिर अंसारी सहित दर्जनों मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 4th, 2021 by Arun Kumar