Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल द्वारा 3000 करोड़ रुपए बकाया भुगतान होने के बाद ही कोयलाकर्मियों को वेतन दिया जाएगा

धनबाद। बीसीसीएल में इस माह वेतन भुगतान में देरी होगी। बिजली कंपनियों से करीब 3000 करोड़ रुपए बकाया भुगतान होने के बाद ही कोयलाकर्मियों को वेतन मिल पाएगा। शनिवार को एफडी मीटिंग (फंक्शनल डायरेक्टर्स) में खर्च कटौती को और सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है। वेतन मद में हर महीने 230 करोड़ भुगतान करना होता है। पहली बार फंड की कमी से वेतन भुगतान में इतनी देर हुई है। फंड की कमी हुई तो अफसरों के वेतन में कटौती भी की जा सकती है।

कंपनी का खजाना खाली है। दो दिन चली मैराथन एफडी मीटिंग में कॉस्ट कटिंग के उपायों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि सोमवार को बिजली कंपनियों के साथ बकाया भुगतान सहित कोयले का डिस्पैच बढ़ाने पर बैठक होगी। सभी पावर उपभोक्ताओं को कंपनी की ओर से बैठक की सूचना दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कई बिजली कंपनियों के प्रबंधन के साथ स्वयं बीसीसीएल सीएमडी ने फोन पर बात कर स्थिति से अवगत कराया।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2020 by Arun Kumar